लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आसूचना संकलन के क्रम में दिनांक-13. 05.2024 को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में छतौनी थाना द्वारा छापेमारी कर छतौनी बस स्टेण्ड के समीप से तीन अपराधी चन्दन कुमार,मनोहर कुमार,रूपनारायण प्रसाद को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में छतौनी थाना कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
