बिहार के गोपालगंज में विवाहिता की हत्या कर दी गई है. मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव का है. महिला का शव उसके कमरे से पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं. मृतका की पहचान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र महतो की 20 वर्षीय बेटी और ढेहां सुपौली गांव निवासी रवि कुमार की पत्नी निप्पू कुमारी के रूप में की गई.
दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि महमदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र महतो ने अपनी बेटी निप्पू की शादी डेढ़ साल पहले, सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव निवासी शिव रतन महतो के बेटे रवि कुमार के साथ की थी. शादी के बाद पति अक्सर अपने पत्नी निप्पू से पैसे की मांग करने के लिए दबाव डालता था.
मृतका के चाचा ने बताया कि पति हमेशा पैसे की की मांग करता था. 60 हजार रुपये व्यवसाय करनें के लिए दिया गया था लेकिन और पैसे की डिमांड की जा रही थी. इसका जब वह विरोध करती थी तब उसे प्रताड़ित किया जाता था और शनिवार की देर रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.”-
बता दें कि महिला की मौत होने के बाद पूरा परिवार शव और डेढ़ माहीने की एक मासूम को छोड़कर फरार हो गया है. वहीं सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई. इस मामले में सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम ने बताया कि एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार है, प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. महिला के परिजनों का कहना है कि पैसे को लेकर हत्या की गई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
66