बिहार में यात्रियों से भरी बस में पिछे से हाइवा ने मारी टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल

Live News 24x7
2 Min Read

बिहार के खगड़िया जिले में NH 31 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. देवठा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने यात्रियों से भड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से बस गड्ढे में पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसा के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. चीख पुकार सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. सभी को बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार खगड़िया के पसराहा थाना के देवठा गांव के पास एनएच 31 पर एक बस यात्रियों को उतार रही थी. इसी दौरान पीछे से तेजगति से आ रहे हाइवा ने बस में टक्कर मार दी. जिसके बाद बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इस घटना में बस पर सवार 10 से अधिक यात्री को गंभीर चोट आयी.

बताया जा रहा है कि बस पूर्णिया से बेगूसराय जा रही थी. एनएच 31 पर यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रूकी थी. जैसे ही हादसे की खबर स्थानीय दुकानदार और लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे. जेसीबी बुलायी गयी. इसके बाद बस को सीधा किया गया. तब जाकर घायलों को बस से निकाला गया.

घटना में घायल यात्रियों के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गयी है. उन्हें इलाज के लिए गोगरी सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल के डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने बताया कि घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

156
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *