आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद”””
मेष : मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे. सुबह की सैर, योगा, व ध्यान को शामिल करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. भाई, बहनों के साथ आप अपने सुख-दुख बांटते हुए नजर आएंगे.
वृष : वृषभ राशि वालों जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. बात करें व्यवसाय कर रहे जातको की तो वह आज किसी नए व्यवसाय को करने की भी योजना बनाएंगे. छोटे व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे.
मिथुन : मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी लेकिन किसी अन्य व्यक्ति की दखलअंदाजी आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा कर सकती है. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी.
कर्क : कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का आपके लिए ओर दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. आज आपको अपने रूके हुए कार्यों को पूरा करने का मौका मिलेगा. किसी मित्र की सहायता से आप अपने भाई की शिक्षा में आ रही समस्याओं को समाप्त करेंगे. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे.
सिंह : सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आज आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी परिचित की सहायता से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ होने के संकेत हैं. मित्र आज आपके कार्यों में आपकी सहायता करेंगे.
कन्या : कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको अपने किसी परिचित की सहायता से आय के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. किसी दूर के रिश्तेदार के यहां माता के जागरण में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा. पूरा संतान के बेहतर भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे.
तुला : तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आज आपको अपने भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाई की सहायता से आय के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. और व्यवसाय से आपको लाभ मिलेगा.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए आज अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू कराएगे. रूके हुए धन की प्राप्ति होगी. आप अपनी सभी खर्चो को बजट बनाकर करेंगे.आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. आप उन योजनाओं में निवेश करने से कर सकते हैं.
धनु : धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. सब लोग एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे. आज वरिष्ठ सदस्यों से पैसों की बचत के लिए बातचीत करेंगे और यह सीखेंगे की धन को कैसे संचय किया जाता है.
मकर : मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा. परिवार वाले सभी मिलकर एक साथ सुख-दुःख बटाते हुए नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें.
कुंभ : कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. कल आपको अपने दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा. दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने भी जाने की योजना बनाएंगे. सायंकाल का समय आपका घर मेहमानों से भरा रहेगा. इस कारण आप व्यस्त रहेंगे.
मीन : मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. अगर आपने पहले निवेश किया हुआ है,तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा.
