जमुई में किन्नर को प्यार में फंसाकर एक युवक द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर उसे छोड़ देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित किन्नर ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। मामला टाउन थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में पीड़ित किन्नर थाना में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि वह टाउन थाना क्षेत्र के खेरमा निवासी गुड्डू कुमार है। वह साल 2015 से आर्केस्ट्रा में काम करता आ रहा है। इसी बीच साल 2018 में एक कुंदन नाम के युवक जो नुमर गांव का रहने वाला है और उसका मुलाकात खनडारी कटौना गांव में हुआ था, जिसके बाद कुंदन कुमार ने कहा कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। लेकीन मेरे द्वारा मना करने के बावजूद भी वह नहीं माना और कहा कि तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा तो जहर खाकर जान दे दूंगा। उसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे।
फिर कुछ दिन बाद कुंदन ने कहा कि चलो हम दोनों पटना में रहेंगे, जिसके बाद दोनों पटना चले आए और एक महीना तक पटना में ही एक साथ रहे। इस बीच कुंदन ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। लेकिन उसके नानाजी का निधन हो गया, फिर हम दोनों गांव चले आए और उसके घर में एक साथ रहने लगे। फिर अचानक क्या हुआ कि वह बोला कि अब तुमसे कोई मतलब नहीं है और घर से निकाल दिया। वहीं, किन्नर गुड्डू ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर दोनों को एक साथ रहने देने की मांग किया है।
33