गया।लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर 38 गया अ० जा० संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 232- बेलागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान संख्या 30 प्राथमिक विद्यालय बेल्हाडी में सुजीत कुमार , गृहरक्षक, जो चांद चौरा गया के रहने वाले थे, चुनाव ड्यूटी से लौटने के तुरंत बाद वह अनुमण्डल कार्यालय में अपना ड्यूटी देने पहुच गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने निर्वाचन आयोग की ओर से डीएम स्वमं स्व० सुजीत कुमार के घर पहुच कर उनके परिजनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी में संतावन प्रकट किया है। डीएम ने स्व० सुजीत कुमार के पत्नी कंचन कुमारी एव उनके 3 बेटियों से भी मिला और बताया कि घटना काफी दुःखद है। ज़िला प्रशासन एव गृहरक्षक विभाग से जो भी नियमानुसार काम होंगे, उसे पूरा करवाया जाएगा। ज़िला पदाधिकारी ने स्व० सुजीत कुमार की पत्नी कंचन कुमारी वर्मा को अनुग्रह अनुदान के तहत 15 लाख रुपये का चेक सौपा है। डीएम ने होम गार्ड के कमांडेंट को निर्देश दिया है कि विभाग से जो भी आवश्यक कार्य होंगे उसे हर हाल में संबंधित पीड़ित परिवार को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एव मृतक के परिजन उपस्थित थे।
