गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के निर्देशानुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गया जिला के अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतुआज दिनांक-10 को गया पुलिस एवं गया प्रशासन के सहयोग से गेहलौर के ऐतिहासिक दशरथ मांझी द्वार से तेतर डैम तक कुल 08 किलोमीटर का मैराथन आयोजित किया गया था।
इस मैराथन दौड़ में बहुत सारे लोगों ने विशेष कर कई युवाओं ने भाग लिया है। इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, एसडीएम नीमचक बथानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, सी ओ बी डी ओमोहडा,खिजरसराय प्रखंड, अंचल निरीक्षक, नीमचक बथानी, थानाध्यक्ष अतरी,गेहलोर,महाकार,खिजरसराय,नी मचक बथानी, अन्य प्रशासनिक,पुलिस पदाधिकारी,कर्मी, बीएलओ, जीविका दीदी इत्यादि लोगो ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिये तथा इसे सफलतापूर्वक संपन्न किये।अपने मताधिकार का प्रयोग करें लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
