- अक्षय तृतीया पर मनोकामना माई मंदिर रक्सौल से एक समुदाय से छः कुल सात बाल विवाह रोका गया।
अशोक वर्मा
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : आज 10 मई अक्षय तृतीया पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण एवम बाल विकास परियोजना आईसीडीएस रक्सौल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोक थाम हेतु सभी *धार्मिक स्थल मनोकामना माई मंदिर रक्सौल, बनसप्ती माई मंदिर सेमरा, बैकुंठ धाम आदापुर, सत्पीप्रा शिव मंदिर, सती माई मंदिर रामगढ्वा* मे टीम मौके पर पहुंच कर होने वाले शादी का मन्दिर पुजारी , प्रयास टीम, आईसीडीएस टीम के साथ उम्र सत्यापन एव दस्तावेज़ देख कर ही शादी की अगली प्रक्रिया किया जा रहा हैं । आज पूरे भारत में *बाल विवाह मुक्त भारत अभियान* के तहत बाल विवाह जैसे अभिशाप जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों व सामूहिक विवाह पर कडी नजर रखी गई। आज अक्षय तृतीया पर रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़वा ब्लॉक , रक्सौल ब्लॉक, आदापुर ब्लॉक से प्रयास हेल्प लाइन नंबर पर छः बाल विवाह होने की सूचना समुदाय से प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही लिखित पत्र ईमेल के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी रक्सौल, एवम सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध अधिकारी को पत्र दिया गया। प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचायत जन प्रतिनिधि के सहयोग से सभी अभिभावक से (undertaking) शपथ पत्र लिया गया कि जब तक लड़की का उम्र 18 वर्ष और लड़के का उम्र 21 वर्ष पार नहीं होता शादी नहीं करेंगे। अगर बाल विवाह करते हुए पाए गए तो उनके उपर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी जांच के दौरान मनोकामना माई मंदिर से एक बाल विवाह रोका गया जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी रक्सौल व थाना रक्सौल को फोनिक सुचना दिया गया। मौके पर रक्सौल थाना से पीएसआई कुमार प्रकाश पहुंच कर बच्ची का उम्र सत्यापन कर विवाह रोका गया इस प्रक्रिया में प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला समन्वयक आरती कुमारी , राज गुप्ता, किरण वर्मा, अभिषेक कुमार, नाथू राम पोदार उपस्थित थे। सेमरा बनसप्ती माई मंदिर में प्रयास संस्था से नवीन कुमार ,सनी कुमार मंडल, शिव मंदिर सत्पीप्रा सती माई मंदिर रामगढ़वा में उमेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार द्वारा अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोक थाम हेतु मौके पर उपस्त्थित होकर अपना योगदान दिया गया। ताकि बाल विवाह ना हो सके।
बाल विकास परियोजना रक्सौल से महिला पर्वेक्षिका मारिया बेगम, सेविका विजन देवी , उषा देवी उपस्थित थी।
