बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा
रक्सौल :  पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय जयसवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बृहस्पतिवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने किया ।उस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत आसान चुनाव है ।पूरे देश में नरेंद्र मोदी का लहर चल रहा है ।इसबार 400 से बहुत अधिक सीट बीजेपी एनडीए को मिलने जा रहा है। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है साथ-साथ आप मतदाताओं में भी भाजपा के साथ अटूट  रिश्ता बन चुका है । देश की जनता को अब सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के सेवा कार्यों पर विश्वास है क्योंकि उन्होंने जो भी अब तक कहा है वह सब पूरा हो रहा है ।उद्घाटन करता ने यह भी कहा कि यह साधारण बात नहीं है कि देश की 80 करोड़ जनता को अनाज मुहैया कराया जा रहा है जो अपने आप में  एतिहासिक रिकॉर्ड है ।उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है सो करती है।  उक्त कार्यक्रम में पश्चिम चंपारण लोकसभा के लोकप्रिय एनडीए भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर संजय जयसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के लिए वरदान बनकर आए हैं। लंबे समय तक हम लोगों का देश गुलाम रहा था यहां तक की  पुरुषोत्तम भगवान राम भी कैद का जीवन जी रहे थे ।नरेंद्र मोदी जी जब से सत्ता में आए हैं पूरे देश का कायाकल्प हुआ है, राम जी भी आजाद हुए हैं और पूरे देश की  प्रतिष्ठा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढी है। देश बहुत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है ।उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सूची भी लोगों के समक्ष पेश की और कहा कि अभी और बहुत कुछ आगे करना है । रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युगपुरुष कहा। राष्ट्र सेवा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता लाल बाबू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के अध्यक्ष के पद पर रहकर के डॉक्टर संजय जायसवाल ने संगठन में अपारशक्ति भरी ।आज इन्हीं के बदौलत बिहार में भाजपा बहुत आगे बढ़ी है। विकास के इनके कार्यों पर भी उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में  विकास कार्य बोल रहा है । चाहे रेलवे का क्षेत्र हो ,चाहे रोड ,सड़क या अन्य कोई भी क्षेत्र हो ,डॉक्टर संजय जयसवाल जी ने  दिल खोलकर काम किया है ।आज यही कारण है कि उनकी रिकॉर्ड मतों से जीत होने जा रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद , राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश महासचिव ब्रजकिशोर प्रसाद , बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ,सरपंच चंद्रिका सिंह आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
144
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *