अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। बहुत से सामाजिक संगठन के लोगों को भी शामिल कर प्रशासन आम लोगों को जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में घोड़ा सहन क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मशाल जुलूस निकालकर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया । पूर्वी चंपारण में लोकसभा के लिए मतदान की तिथि 25 मई को निर्धारित है।जिला के सभी मतदाता 25 मई कोअपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए प्रशासन नई-नई विधि से जागरूकता अभियान चला रही है।
