खबर बिहार के किशनगंज जिले का है जहां किशनगंज में बेखौफ मवेशी माफियाओं का खेल जारी है। बखौफ तस्कर अब स्कार्पियों वाहन से मवेशी को चोरी करने आ रहे हैं और मवेशियों की चोरी कर ले जा रहे है। ताजा मामला जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के अस्पताल मोड़ के पास का है। जहां जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ लग्जरी वाहन से चोर मवेशियों की चोरी करते देखे गये हैं। दरअसल इलाके में मवेशी चोरो के कारनामें एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो लेकर आते हैं। और जो मवेशी घर के बाहर बंधा हुआ रहता है उस मवेशी को खोलते हैं और स्कॉर्पियो में लोड करके फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह मवेशी चोर है जो हाईटेक चोर है और यह स्कॉर्पियो में मवेशी को चोरी करके ले जा रहे हैं। वही अब चोरी का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया तो अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि क्राइम खबर नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह कुछ लोग रात के अंधेरे में आते हैं और वह मवेशी को खोलकर स्कॉर्पियो में जबरदस्ती भरकर मौके से फरार हो जाते हैं।
वही इस मामले में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मवेशी चोर गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
