खबर बिहार के पूवी चम्पारण जिले की है जहां जिले के रक्सौल प्रखण्ड के परसौना तपसी पंचायत में पिछले दो दिनों से आग का तांडव जारी है। आपको बता दे की पिछले दिनों आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया था । वही आज करीब 2 बजे अचानक आग लगने से करीब 40 घर जलकर राख हो गए यानि जो एक छोटा बस्ती था वो पूरी तरह जलकर राख हो गया है! आपको बता दे कि यह पंचायत प्रखण्ड से करीब 25 किलो मीटर की दूरी पर हैं! वही स्थानियो लोगो का कहना है प्रखंड से दूरी के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लग जाता है। लोगो का कहना है की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फिलहाल थाने में ही रखा जाए! वही इस अगलगी के बाद पंचायत के लोगो बीच चीख पुकार मच गई।
