अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण से इण्डिया गठबंधन के घोषित उम्मीदवार डॉक्टर राजेश कुशवाहा के समर्थन में मोतिहारी में कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न हुआ!जिसमें मुख्य वक्ता में, राजद के जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज यादव, पूर्व विधिमंत्री व विधायक डॉक्टर शमीम अहमद, भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव व शबनम खातून,माले राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष पति गप्पू राय, वीआईपी के जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, मोतिहारी नगर निगम के मेयर प्रीति गुप्ता, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, सुगौली के सीपीआईएम के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, सीपीआई, सीपीआईएम के जिला सचिव के अलावे-बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवम वरिष्ठ गणमान्य लोग और पत्रकार शामिल हुए! संबोधन मे सभी दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि अबकी बार भाजपा पर इण्डिया गठबंधन भारी! राजेश कुमार की जीत निश्चित होगी क्योंकि वोट हमारा और राज तुम्हारा अब नहीं होगा। वक्ताओं ने इस स्लोगन को बड़े ही जोश के साथ रखा और कहा कि हर दृष्टिकोण से इस बार का समीकरण इंडिया गठबंधन के पक्ष में है क्योंकि यहां के निवर्तमान सांसद से सभी लोग ऊब चुके हैं और इस बार परिवर्तन का मूड लोगों ने बना लिया है ।जीत के कारण पर लोगों ने बताया की वोटो का बंटवारा नहीं होगा। इंडिया गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर हो रही है! गठबंधन के सभी दल के नेताओ ने हाथ उठाकर एकजुटता का परिचय दिया तथा डॉक्टर राजेश कुशवाहा को रिकॉर्ड मत से जीताने का संकल्प लिया।
