मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुई है जिसमे पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे अपराध कर्मी को पैर में पुलिस के द्वारा गोली मारी गई है जिसका पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है इलाज
आपकों बताते चलें कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप कोलकाता ज्वेलर्स से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन 51 लाख़ रुपए मूल्य के सोने के लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया था वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच की थी और मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसके बाद विशेष टीम लगातार इन अपराध कर्मियों के पीछे लगी हुई थी इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी अनुपम झा को गिरफ्तार किया था और अपने साथ मुजफ्फरपुर ला रही थी इसी क्रम में आज अहले सुबह तकरीबन 4 बजे मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र में पहुंचते ही गिरफ्तार आरोपी अनुपम झा ने शौच जाने की बात कही जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे शौच ले जाय जानें लगा इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार अपराध कर्मी अनुपम झा ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें गिरफ्तार अपराध कर्मी अनुपम झा को पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने अभीरक्षा में लेते हुए इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है वहीं सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधकर्मी अनुपम झा का पूर्व से ही एक बड़ा आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व से भी जेल और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है
