मुजफ्फरपुर में हुआ एनकाउंटर : पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे अपराधी को पुलिस ने मारी गोली

Live News 24x7
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुई है जिसमे पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे अपराध कर्मी को पैर में पुलिस के द्वारा गोली मारी गई है जिसका पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है इलाज

आपकों बताते चलें कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप कोलकाता ज्वेलर्स से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन 51 लाख़ रुपए मूल्य के सोने के लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया था वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच की थी और मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसके बाद विशेष टीम लगातार इन अपराध कर्मियों के पीछे लगी हुई थी इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी अनुपम झा को गिरफ्तार किया था और अपने साथ मुजफ्फरपुर ला रही थी इसी क्रम में आज अहले सुबह तकरीबन 4 बजे मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र में पहुंचते ही गिरफ्तार आरोपी अनुपम झा ने शौच जाने की बात कही जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे शौच ले जाय जानें लगा इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार अपराध कर्मी अनुपम झा ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें गिरफ्तार अपराध कर्मी अनुपम झा को पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने अभीरक्षा में लेते हुए इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है वहीं सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधकर्मी अनुपम झा का पूर्व से ही एक बड़ा आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व से भी जेल और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है

183
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *