घटना बिहार के बेतिया जिले की है जहां बुधवार की रात सवा सात बजे के करीब जवकटिया गछुली टोला वार्ड संख्या 13 में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कीं दोनों बाइक चालको की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
वही घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल युवक को भी इलाज के लिए जीएमसीएचे भेज दिया गया।
इस घटना से जवकटिया गछुली टोला में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ मझौलिया अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृत युवको की पहचान जवकटिया छोटा मलाही टोला के चोकट यादव के 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव और जवकटिया नईडीह निवासी छठु महतो के 31 वर्षीय पुत्र धनंजय महतो के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल युवक प्रभु महतो पिता बालदेव महतो को पुलिस ने बेतिया इलाज के लिये जीएमसीएच भेजा गया है। हादसे के बाद मृतक के दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
