कहते हैं शराब का नशा इंसान के साथ-साथ उसका पूरा घर तबाह कर देता है, ऐसा ही कुछ नजारा झारखंड में देखने को मिला जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त शख्स ने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त वह नशे में धुत था. ट्रिपल मर्डर की इस वारदात की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लादूराबासा गांव का यह पूरा मामला है. यहां रहने वाले गुरु चरण पाडेया पर अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स गांव में पत्नी जानो बुडीउली और दो बेटियों 5 साल की रेणुका पाडेया और एक साल की सुमी पाडेया के साथ रहता था. शख्स हमेशा नशे में धुत रहता था जिसकी वजह से उसका उसकी पत्नी के साथ अकसर झगड़ा होता रहता था.
जब शख्स नशे में धुत घर पहुंचा तो पत्नी ने फिर से विरोध किया जिसके बाद पति ने कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने दोनों मासूम बच्चियों को भी कुल्हाड़ी से काट डाला. पुलिस ने फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही के बाद हत्या के उपयोग किए गए हथियार को भी बरामद किया गया है. आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने आस-पास रहने वाले लोगों से भी आरोपी और उसकी पत्ने के बारे में पूछताछ की है.
बता दें कि झारखंड में शराब के नशे में धुत होकर हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई घटनाओं में शराब का नशा जिम्मेदार बना है. इससे पहले झारखंड के गुमला जिले में चैनपुर से भी इसी तरह की खबर सामने आई थी. यहां चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटकाही महुआ टोली गांव में शराब पीने से रोकने के कारण दीपक तिर्की नामक शख्स ने अपनी ही पत्नी सरोज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इस हमले में पत्नी की मौत हो गई थी.
130