रामगढ़: रामगढ़ जिले के कोठार फ्लाईओवर के समीप रांची पटना फोर लेन सड़क पर एक कंटेनर ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी ।जिसके बाद कंटेनर के केबिन में आग लग गई और कंटेनर जलकर पूरी तरह राख हो गया. कंटनेर में लगे आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के कारण करीब दो घंटे तक रांची पटना फोरलेन सड़क दोनों तरफ से जाम रहा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि कोठार पुल के पास गैस लदे ट्रक में आग लग गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कंटेनर ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है और कंटेनर के केबिन में आग लग गई. कंटेनर के केबिन में रूक-रूक कर धमाके की आवाज भी आ रही थी. गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को ड्राइवर ने किसी तरह वहा से हटा लिया ।
तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और कंटेनर के केबिन में लगी भीषण आग को बुझाने में जुट गई. हालांकि, इस घटना में कंटेनर का केबिन जलकर पूरी तरह खाक हो गया. कंटेनर का चालक घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि सूचना मिली कि गैस टैंकर में कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी और आग लग गयी. पेट्रोलिंग टीम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचने पर देखा कि कंटेनर में आग लगी हुई है. वहीं आग की चपेट में आने से पहले किसी तरह चालक गैस लदे ट्रक को लेकर आगे बढ़ गया.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुज्जू नया मोड़ और काकेबार बाइपास पर दोनों तरफ ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया गया ताकि किसी भी तरह की कोई अन्य घटना न हो सके और कंटेनर में लगी आग को बुझाया गया.
कंटेनर ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर कंटेनर के केबिन में लगी आग बड़ा हादसा टला
Leave a review