मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शराब के खिलाफ मद्य निषेध विभाग टीम के साथ छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा हमला हुआ है जिसमें कई पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई है वही इस घटना के बाद पुलिस भी कार्रवाई करते हुए उक्त गांव से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है आपको बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह गांव की है जहा मुजफ्फरपुर मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ़ छापेमारी की थी और सूचना मिलने के बाद दुबारा उसी गांव में सरैया थाना के पुलिस के साथ एक बार फ़िर छापेमारी करने पहुंची थीं
इसी बीच स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और छापेमारी करने पहुंचे पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसके बाद मद्य निषेध विभाग की टीम वहा से निकल गई लेकीन सरैया थाना की पुलिस को स्थानीय लोगों ने घेर लिया वही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले में जहा एक तरफ़ सरैया थाने की पुलिस गाडी क्षतिग्रस्त हो गई तो वही इस हमले में कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं वही इस घटना की सूचना जैसे ही सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को लगी तत्काल एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन दल बल के साथ उक्त गांव मे पहुंचे और हमले में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद एक बार फ़िर कई थानों की पुलिस उक्त गांव मे पहुंच छापेमारी कर गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है वही मामले में सरैया थाना की पुलिस ने बताया कि सोमवार को मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ अवैध शराब के खिलाफ़ छापेमारी करने थाना क्षेत्र के सरैया थाना के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवाडीह गाँव में पहुंचें जहा टीम को देखते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया हालाकी हमला होने के बाद मद्य निषेध विभाग की टीम वहा से निकल गई लेकीन सरैया थाना की पुलिस गाडी को स्थानीय लोगों ने घेर लिया वही स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमले में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं वही घटना के बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया वही पुलिस ने भी छापेमारी कर गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
