मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुत्र थाना क्षेत्र में मेहदी हसन चौक पर सरकारी बस की चपेट में आने से तीन वर्षीय नूरानी की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृत बच्चे के पिता कुर्बान अली ने ब्रह्मपुरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया। जिसमें चालक के खिलाफ मामला को दर्ज किया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद हुए हंगामा में चालक पर जानलेवा हमला को लेकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी है। वही मामले में ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 3 वर्ष से बच्चे की मौत मामले में बच्चें के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं घटना के बाद हुए हंगामा और बवाल को लेकर पुलिस ने 63 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। स्मार्ट सिटी के लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
आपको बता दे कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक के समीप शनिवार दोपहर को कुर्बान अली अपने पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से ईद की खरीदारी के लिए शहर आए हुए थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होने के वजह से नूरानी सड़क पर गिर गया। बैरिया से आ रही सरकारी बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग अक्रोशित होकर सड़क पर घंटो बवाल और हंगमा किया। जिस दौरान चालक की जमकर पिटाई की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
