- वार्ड कच्ची पथ नहीं रहने की स्थिति में अत्यंत जर्जर पथ को बनाने का निर्देश
गया। नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा से, गया नगर निगम की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.6.2023 को गया नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई है।इस बैठक में कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल 01, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता एवं सभी योजना सहायक मौजूद थे।
राज्य योजना मद से संचालित कूजपी नाला निर्माण की समीक्षा की गई है सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इस पर निर्देश दिया गया की शीघ्र कार्य समाप्त कराएं, लखीबाग एवं जनकपुर में राज्य योजना मद से कार्यान्वित कराई जा रही योजना की समीक्षा में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। किशोर प्रसाद कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया की संवेदक को नोटिस करें जल्दी से कार्य प्रारंभ नहीं करते है तो ब्लैकलिस्ट करने की कारवाई करें एमयूआरटी योजना के तहत गांधी मैदान में निर्माण कराए गए पार्क की समीक्षा की गई है इस बारे में बताया गया कि फाउंटेन का कार्य बचा हुआ है।इस पर निर्देश दिया गया की संवेदक को नोटिस कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं, कार्य नही करने पर काली सूची में दर्ज करने की कारवाई करें।
सिंगरा स्थान में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में बताया गया कि राशि ट्रांसफर कर दी गई है फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है
इसपर निर्देश दिया गया की सीपीडब्ल्यूडी को एक पत्र दें
षष्ठम वित से वार्ड नं 4 में टेंडर के माध्यम से नाली निर्माण की योजना में कनीय अभियंता सुबोध सिंह द्वारा बताया गया कि स्थल पर अभी 150 फिट एस्टीमेट से अधिक निर्माण की आवश्यकता है इसपर निर्देश दिया गया की जो कनीय अभियंता एस्टीमेट बनाए हैं वे एवं सुबोध सिंह कनीय अभियंता संयुक्त रूप से स्थल जांच कर प्रतिवेदित करें।
सुबोध सिंह कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि रंगबहादुर रोड में चैंबर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसपर निर्देश दिया गया कि जल्द कार्य पूर्ण करें जिससे भूगर्व नाला की सुगम तरीके से सफाई हो सकेगी।सभी कनीय अभियंता को भूगर्भ नाला के कैचपीट की सूची अविलंब देने का निर्देश दिया गया है।सभी कनीय अभियंता को सशक्त स्थाई समिति में किए गए चर्चा के आलोक में वार्डवार वार्ड पार्षद से संपर्क कर तीन चार योजनाओं की प्राथमिकता सूची तय कर प्राकल्लन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। कच्ची पथ नाली की प्राथमिकता देने एवं वार्ड कच्ची पथ नहीं रहने की स्थिति में अत्यंत जर्जर पथ को लेने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल एक द्वारा बताया गया कि प्राकल्लन बनाने के पूर्व पथ नाली का लेटीटीयुड लोंक्युटाइड के साथ जीपीएस लोक्सन सहित फोटो ले लेंगे।