इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहंा संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव पेड़ में लगे फंदे से लटका हुआ मिला है। वही जैसे ही इस बात की जानकारी लोगो को मिली देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओ का बाज़ार गर्म है।
वही स्थानीय लोगों द्वारा पूरे मामले की सूचना बरियापुर थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरिहार खालिक नगर पंचायत के डीह गौरीहार गांव के वार्ड संख्या 4 में स्थित एक लीची गाछी की है। जहाँ लोगों ने लीची गाछी में एक पेड़ में लगे फंदे से लटका हुआ एक युवक के डेड बॉडी को देखा। जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद युवक की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के डीह गौरीहार गांव के वार्ड संख्या 6 के निवासी मोहम्मद खुशीद आलम के पुत्र मोहम्मद आतिफ उर्फ निहाल के रुप में हुई है। वही इस घटना के बाद परिजनो में चीख पुकार मच गई है।
मामले में मृतक युवक के परिजन ने स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया पर अपने पुत्र के हत्या का आरोप लगाया है। जबकि बरियारपुर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पेड़ में लगे फंदे से एक युवक का डेड बॉडी मिला है। जिसके बाद मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की गई है। साथ ही डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजन जो आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।
