मुजफ्फरपुर में अपराध की वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक अपराधी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार व चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है जबकी दो अपराधी भागने में सफल रहे आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के खौरा चौक का है जहां किसी अपराधीक घटना को अंजाम देने कुछ अपराधकर्मी पहुंचे हैं ऐसी सूचना बोचहा थाना के पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके बाद बोचहा थाना की पुलिस ने पुरे मामले से अपने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की जहा पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे इस दौरान बोचहा थाना प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधकर्मी को धर दबोचा वही गिरफ्तार अपराधी की तालाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ साथ ही गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी की बाईक भी बरामद की गई है। मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपाधीक्षक शहरयार अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थीं की बोचहा थाना क्षेत्र के खौरा चौक के समीप कुछ अपराधकर्मी अपराधीक बारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं जिसके बाद बोचहा थाना प्रभारी दल बल के साथ उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की जहा पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराधकर्मी भागने लगे इसी क्रम में बोचहा थाना की पुलिस ने पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधकर्मी को धर दबोचा जिसकी पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के सरावनी चक निवासी नीतीश कुमार उर्फ दीपक कुमार के रुप में हुई है जिसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा एक कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है वही गिरफ्तार आरोपी को पुछताछ के बाद आज़ जेल भेज दिया गया है
वहीं अपर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक का अपराधिक इतिहास रहा है, जहां जिले में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय और एक गैस एजेंसी में लूटपाट की घटना को पूर्व में अंजाम दिया जा चुका है।
मुजफ्फरपुर में अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
Leave a review