बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी का किस्त नहीं चुका पाने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. परिवार में मातम पसरा हुआ है.
आत्महत्या का यह मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत की है. मृत महिला की पहचान दिलीप कुमार की 28 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी के रूप में की गई है. आरोप है कि पैसा की वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मी बीती रात 8 बजे तक महिला के दरवाजे पर बैठे रहे. जिससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि, कंचन कुमारी ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से लगभग 64 हजार रुपए का लोन लिया था. जिसमें दो किस्त वह जमा कर पाई, पर किसी कारण से तीसरा किस्त नहीं चुका पा रही थीं. जिसको लेकर शुक्रवार को कंपनी के कर्मी पैसा की वसूली के लिए दरवाजा पर बैठे रहे. पैसा नहीं चुकाने पर जेल भेज देने की बात कह रहें थे. वहीं कंचन घर के अंदर दुबकी रही.
जानकारी के अनुसार, महिला का पति कटनी में व्यस्त था. जब रात को घर लौटा तो पत्नी का शव देखकर सन्न रह गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
69