बिहार : हाईवे पर बाइक लूटने वाले गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, लोडेड कट्टा-कारतूस, मोबाइल और तीन बाइक बरामद

3 Min Read

सीतामढ़ी : हाईवे पर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के छ: बदमाशों को महिंदवारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया, इनके पास से एक लोडेड कट्टा, दो कारतूस व तीन मोबाइल, लूटी गई तीन मोटरसाइकिल मिली। ये बाइक लूट के साथ रुपये लूटने में भी शामिल रहे हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा मझौलिया वार्ड नौ निवासी दिलीप कुमार, महिंदवारा थाना क्षेत्र के पुनर्वास वार्ड नंबर-14 निवासी बाबुल कुमार, महिंदवारा थाना क्षेत्र के बनारस (गिद्धा फुलवरिया) गांव निवासी मिट्ठू कुमार, सिरखिड़िया वार्ड सात निवासी रजनीश कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी बिट्टू कुमार और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गांव निवासी रिक्की कुमार हैं।

चार बदमाशों को पुलिस ने प्रेसवार्ता के मौके पर प्रोड्यूस किया। दो महिंदवारा के रास्ते में ही रह गए थे।  एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में अपराधियों की गिरफ्तारी और विभिन्न घटनाओं में संलिप्तता की बात कही।

बताया कि दो मई को खनुआ चौक से फाइनेंस कंपनी से 15000 रुपये की लूट, चार मई को भदई चौक से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की लूट, 28 मई को कोरलहिया से बुलेट मोटरसाइकिल की लूट, चार जून को कोरलहिया मुसहरी टोला के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की लूट, 11 जून को खनुआ चौक के पास से होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल लूट की घटना में सभी शामिल रहे।

कोरलहिया से लूटी गई बुलेट मोटरसाइकिल को रुन्नीसैदपुर थाने के खड़का गांव निवासी बिट्टू कुमार से और कोरलहिया मुसहरी टोला के पास से लूटी गई होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खड़का गांव निवासी रिक्की कुमार के हाथों बेचने की बात बताई गई। इस संबंध में दोनों बाइक खरीदारों को भी महिंदवारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार रिक्की कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। बाजपट्टी थाने में एक मामला तो दूसरा मामला पुपरी थाने में, तीसरा मामला नानपुर थाने में रिक्की के ऊपर दर्ज है। महिंदवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बासुदेव से कोवाही जाने वाली सड़क में बांसवारी के पास 8-10 अपराधी जुटे हैं।  इसके बाद एसपी को सूचना दी गई।

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनी और पुलिसकर्मी वहां छापेमारी करने पहुंच गए। पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो गाड़ी देख अपराधी भागने लगे, लेक‍िन पुलिस ने खदेड़कर चार को पकड़ लिया।

40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *