मझौलिया : जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की प्रखंडस्तरीय संगठन चुनाव सम्पन्न

2 Min Read
  • मुहम्मद हारून हाफिज बने डीलर्स एसोसिएशन के नये अध्यक्ष
मझौलिया पुराना पेट्रोल पंप स्थित मैनेजर यादव के आवास पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन डीलर अंबेडकर गुट के प्रखंड स्तरीय संगठन के चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मोहम्मद हारून हाफिज ने की। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद हारुन हाफिज, उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सऊद आलम ,सचिव पद के लिए मैनेजर प्रसाद यादव, उप सचिव पद के लिए मदन राम, कोषाध्यक्ष पद के लिए रामेश्वर पटेल, उप कोषाध्यक्ष पद के लिए राम विनय कुशवाहा, मीडिया प्रभारी पद के लिए मोहन प्रसाद उर्फ भोला जी, उप मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार, पांच कमेटी सदस्यों में रामचंद्र पासवान यादव लाल राम रीना देवी राजेश प्रसाद वर्णवाल संजीव कुमार आदि पदो का चयन किया गया। इस कमेटी के सफल पूर्व संचालन करने के लिए सदस्यों ने 12 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद हारून हाफिज ने कहा कि संगठन के  संचालन मिलजुल कर की जाएगी । हम सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आपस में भाई भाई हैं। हम लोगों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। एकता ही हमारी पहचान है। अपनी समस्याओं के निदान के लिए  हम लोग एक होकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है। मौके पर रमेश हाजरा हरेंद्र प्रसाद जितेंद्र भगत मोहम्मद नौशाद आलम मैनेजर प्रसाद कुशवाहा कृष्णा राम जय नारायण राम रामबाबू सिंह राज किशोर दास मुखलाल राम उमेश कुमार मोहम्मद रहमान मियां चंदेश्वर प्रसाद यादव ध्रुव प्रसाद यादव अमरेश यादव आदि उपस्थित थे।
51
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *