पूर्णिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के एक घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतिका की पहचान भतसाड़ा पंचायत के देवरी गांव निवासी बीजो यादव के रूप में हुई है। घटना शनिवार देर रात की है।खबर के मुताबिक शनिवार की रात अपराधियों ने ललिता देवी में घुसकर रात 11 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें मृतका के पुत्र विकास कुमार के पेट में भी गोली लगी है। इसका इलाज भागलपुर में चल रहा है। उसकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना को लेकर ललिता देवी के छोटे बेटे ने नीतीश यादव ने बताया कि उसके मंझले भाई मंजेश बीते 2 वर्ष से पंजाब में मजदूरी करता है। मंजेश हाल ही में घर आया था और बीते शुक्रवार को ट्रेन पकड़ के फिर वापस पंजाब लौट रहा था। वहीं पास की रहने वाली पूजा देवी जो तीन बच्चे की मां है, वह मंजेश का पीछा कर उसके साथ ट्रेन पर चढ़ गई और उसके साथ पंजाब चली गई। पूजा के परिजनों का आरोप है कि मंजेश उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।इस कारण पूजा के भाई शिवम कुमार यादव, साथ ही उसके मामा पप्पल यादव और उनके साथ लगभग 15 परिजन रात के 11 बजे उनके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। फायरिंग में उनकी मां ललिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस गोलीबारी में नीतीश के बड़े भाई विकास कुमार को भी गोली लगी है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
