जमुई में 14 साल की लड़की 2 महीने की प्रेग्नेंट है। मामले का खुलासा तह हुआ जब युवक नाबालिग को लेकर अस्पताल अबॉर्शन कराने पहुंचा। इस बीच परिजनों को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्रा का है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब नाबालिग प्रेग्नेंट हुई तो आरोपित युवक शादी से इनकार करके फरार हो गया। शनिवार को नाबालिग के परिजनों ने सिकंदरा थाना की पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित युवक की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है। नाबालिग और चंदन यादव के बीच बीते 6 महीने से अफेयर चल रहा था। चंदन ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
नाबालिग दो माह की गर्भवती है। जिसके बाद चंदन ने उसे अबॉर्शन करवाने के लिए सिकंदरा इलाके से अलीगंज बुलाया। इसकी भनक लड़की के परिजन को हो गई। परिजन भी अलीगंज पहुंच गए।
सिकंदरा थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक चंदन यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने चंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।। नाबालिग लड़की को कोर्ट में बयान कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
30