पटना के बेली रोड ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सवार ड्राइवर गाड़ी से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचायी। इस बीच गाड़ी धू-धू कर जल गयी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत शास्त्री नगर थाने की पुलिस और अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
कार में ऐसे लगी आग
कार चालक राजेश कुमार का कहना है कि गर्दनीबाग निवासी सुनील कुमार अपनी कार से दानापुर स्टेशन गए थे। चालक राजेश ने सुनील कुमार को
दानापुर स्टेशन पर छोड़कर वापस कार लेकर गर्दनीबाग लौट रहा था। तभी बेली रोड ओवर ब्रिज पर अचानक कार से चिंगारी निकलने लगा। कार से चिंगारी निकलते देख राजेश के होश उड़ गए। आननफानन में राजेश ने कार रोकी। इस बीच गाड़ी में अचानक तेज आग लग गई। कार में आग लगते ही गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। गाड़ी चालक राजेश का कहना है कि बैटरी के चिंगारी के शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई और फिर पूरे कार में आग लग गई।
कुछ देर तक बना रहा अफरातफरी का माहौल
घटना के बाद बेली रोड पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। पुलिस की सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और फिर काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।