गया। 8 अप्रैल को बिक्रम संवत 2081 के पूर्व संध्या पर आयोजित नूतन वर्ष अभिनन्दन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा आज गया जी के विभिन्न मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू कलेण्डर की गणना सूर्य और चंद्रमा के गति पर अधारित है। जिससे समय कि स्टिक गणना होने के कारण ही विश्व के सभी कलेण्डर भारतीय कलेण्डर का अनुसरण करते हैं। परन्तु आज हमारे देश के युवा पीढ़ी अपने सभ्यता एवं संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं । इसलिए जरूरत है कि आने वाले पीढ़ियों को अपने समृद्ध विरासत एवं संस्कृति से अवगत कराने के लिए समिति द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।इस वर्ष बिक्रम संवत 2081 के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया है। प्रथम सत्र में उद्घाटन, बिक्रम संवत को राष्ट्रीय पंचाग का दर्जा देने की अपील के साथ साथ समाजसेवा में लगे लोगों को सम्मानित किया जाएगा और दुसरे सत्र में बिहार के बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा भक्ति गाने पर नृत्य, मनमोहक झांकी प्रस्तुत करने के साथ ही आजाद पार्क में 2081 दीपक जलाकर नववर्ष का अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, बाला सिंह, सुभाष कुमार, राज नंदन वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, उमेश कुमार, बबलू सिंह, प्रमोद चौधरी,संजय गुप्ता, पारस सिंह, सुनील बम्बई, बंटी वर्मा, पिंटू सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया है।
36