अशोक वर्मा
मोतिहारी : भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 09 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गक्षरीब कल्याण को लेकर देशव्यापी निर्धारित महा जनसंपर्क अभियान को लेकर विधायक मोतिहारी पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी के स्थानीय एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
उक्त अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, जीएसटी, आर्टिकल 370, बालाकोट एयर स्ट्राइक, तीन तलाक, सीएए- एनआरसी, कोरोना प्रबंधन, जी-20 की अध्यक्षता, खाद्य सुरक्षा, किसान सम्मान निधि, हर घर जल, 11 करोड़ इज्जत घर, दस लाख भर्ती का अभियान जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2004 से 2014 के बीच 8.04 लाख आवास बने थे। 2015 से अब तक 74 लाख से ज्यादा आवास बने हैं। मोदी जी ने महिलाओं को इज्जत घर दिया और उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं के आँसू पोंछे। जन-औषधि केन्द्रों की मदद से सस्ती दवाएं उपलब्ध हुई हैं और आयुष्मान भारत योजना ने सस्ता इलाज उपलब्ध कराया है।
उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, किसान, अनुसूचित जाति और युवाओं को सशक्त किया और उनके कल्याण के उल्लेखनीय कार्य किये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2004 से 2014 के बीच 8.04 लाख आवास बने थे | 2015 से अब तक 74 लाख से ज्यादा आवास बने हैं।
जन-औषधि केन्द्रों की मदद से सस्ती दवाएं उपलब्ध हुई हैं और आयुष्मान भारत योजना ने सस्ता इलाज उपलब्ध कराया है।
भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के कार्यों को पूरी तन्मयता के साथ जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त श्री कुमार ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों की सूची भी प्रस्तुत की।
मोतिहारी विधानसभा में उपलब्धियों की संक्षिप्त विवरणी।
प्रधानमंत्री सड़कों की संख्या-52 से 100 किमी0 पथ का निर्माण, जीटीएसवाई सड़कों की संख्या-13 से 25 किमी0 पथ का निर्माण,
मुख्यमंत्री सड़कों की संख्या-25 से लगभग 50 किमी0 पथ का निर्माण, मोतिहारी एवं पिपराकोठी प्रखण्ड में झिटकुलिया, रामगढ़वा, धरमुहां, टिकुलिया, कटहां, मच्छहा, झखरा उपरांटी, बरदाहां, हथियाही, बासमनपुर, भटहां, मझरिया, लखौरा रोड में तीन बड़ा पुल,
मधुबनीघाट पर एक बड़ा पुल, मोतिझील पर पुल, जानपुल पर पुल, हसुआ पुल
आदि स्थानों में छोटे-बड़े पुल का कई स्थानों पर निर्माण, पीडब्लूडी से मोतिहारी शहर में जानपुल स्टेशन, कुंआरी देवी, मठिया जिरात, चांदमारी, श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, रोईन क्लब, मधुबन छावनी चौक आदि स्थानों पर लगभग 25 किमी० सड़कों एवं नालों का निर्माण ।
इसके अतिरिक्त मोतिहारी शहर स्थित मोतिझील में लगभग 22 करोड़ से प्रधानमंत्री वन पर्यावरण विभाग द्वारा झील की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, एपीडीआरपी योजना से पुरे मोतिहारी शहर में विधुतीकरण एवं विस्तारीकरण के अंतर्गत 200 से ज्यादा नये ट्रांस्फार्मर का अधिष्ठापन और विभिन्न मुहल्लों एवं गांवों में विधुत आपूर्ति सुनिश्चित हुआ है।
साथ ही नये पावर सब-स्टेशन का निर्माण / विस्तारीकरण के तहत मोतिहारी प्रखण्ड
कार्यालय के निकट, जमला रोड, चीनी मिल के निकट, लखौरा , पिपराकोठी, ढ़ेकहां , चांदमारी के एम०एस० कॉलेज के निकट कार्य हुए। मोतिहारी हेड क्वार्टर ग्रीड क्षमता का विस्तारीकरण।
जल-जीवन मिशन के तहत लगभग 90 करोड़ की लागत से शहर के नये मुहल्लों बेलीसराय, चीनी मिल, मोतिहारी
ब्लॉक परिसर, हेनरी बाजार, एम०एस० कॉलेज, बाजार समिति आदि जगहों पर पाईप लाईन एवं टावर टंकी का निर्माण।
प्रधानमंत्री पैकेज योजना से लगभग 12 करोड़ की लागत से बापूधाम चन्द्रहिया का विकास, लगभग 10 करोड़ की राशि से बापूधाम चन्द्रहिया का साईन बोर्ड अधिष्ठापन तथा लगभग 10 करोड़ की राशि से गांधी जी जिन स्थानों पर गये थे उसका कार्य अधिष्ठापन के साथ 46 करोड़ की लागत से बापू सभागार का निर्माण, 9 करोड़ की लागत से व्यामशाला का निर्माण।
लखौरा, जिला स्कूल में 5 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण, 6 करोड़ की लागत से सत्याग्रह पार्क का निर्माण, 40 लाख की लागत से ज्ञानबाबू चौक के निकट अटल व्यामशाला एवं करोड़ों की लागत से अटल उद्यान का
आधुनिकरण।
पीडब्लूडी के मोतिहारी-लखौरा सड़क में 6 करोड़ की लागत से नाला का
निर्माण, आईटीआई इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण। सांसद राधमोहन सिंह के द्वारा केवीवी के आवंटित भूमि की चाहरदिवारी निर्माण, पिपराकोठी कृषि तीर्थ स्थल का निर्माण, मदर डेयरी का निर्माण, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का निर्माण, जिला मुख्यालयों में गांधी मैदान की चाहरदिवारी निर्माण, जिला मुख्यालय का
सौन्दर्यीकरण, जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों का निर्माण सहित अनेक विकास कार्य हुए।
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सह प्रभारी मोतिहारी विधानसभा योगेंद्र प्रसाद , उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला प्रवक्ता द्वय संजीव सिंह एवं सुधांशु रंजन और पूर्व उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव उपस्थित थे
41