अशोक वर्मा
मोतिहारी : भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा जो विगत 20 वर्षों से भूकंप की संभावना पर तिथि वार भविष्यवाणी करते आ रहे हैं ।इनके द्वारा बताए गए कई भविष्यवाणी 80% तक सफल रहे हैं जिसमें काठमांडू ,नेपाल, जापान आदि जगहों पर भविष्यवाणी की गई थी।
अपने विशेष वैज्ञानिक शोध आधारित भविष्यवाणी के चलते ये विश्व के भूकंप वैज्ञानिकों के ग्रुप में शामिल हुए हैं ।बिहार सरकार में भी कई वर्षों तक अपने प्राकृतिक आपदा पर शोध सेवा दी है।
नई भविष्यवाणी में उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ताइवान , 30 मार्च को फिलिपींस एवं 31 मार्च को चीन भारत के बॉर्डर ,बांग्लादेश मे 6 रेक्टर पैमाने पर भूकंप आने की प्रबल संभावना है ।उन्होंने बताया कि भूकंप की पूर्व जानकारी मिलने से आम लोग अपनी सुरक्षा की व्यवस्था कर सुरक्षित हो जाते हैं जिससे जान माल का नुकसान कम होता है।
