बिहार में CSP संचालक से 11.82 लाख की लूट, बाइक को ओवरटेक कर गन प्वाइंट पर घटना को दिया अंजाम

3 Min Read

पूर्णिया में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हथियारों से लैस बदमाश सीएसपी संचालक से 11 लाख 82 हजार लूटकर फरार हो गए। संचालक SBI ब्रांच से 3 सेंटर का पैसा लेकर लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक रोका और हथियार दिखा पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

बदमाशों ने लूट की इस वारदात को कसबा थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप अंजाम दिया। वहीं, लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए कसबा थाना क्षेत्र के बॉर्डर को सील कर दिया है।

पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के बोचगांव पंचायत के जलकर गांव निवासी मो. आसिफ के रूप में हुई है। पीड़ित मो आसिफ डुमरी चौक पर एसबीआई की सीएसपी चलाते हैं।

घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक मो. आसिफ ने बताया कि वे शुक्रवार शाम भारतीय स्टेट बैंक के कसबा शाखा से 6 लाख 18 हजार कैश बैग में सीएसपी सेंटर लौट रहे थे। इस कैश बैग में मो. काशिफ के 3 लाख 17 हजार और बोचगांव के सीएसपी संचालक मो नश्तर के 2 लाख 47 हजार एक सौ रुपए को मिलाकर कुल 11 लाख 862 हजार एक सौ रुपए रखे थे।

इसी बीच मिलनचौक के समीप पल्सर बाइक पर सवार हथियार से लैस दो बदमाश आ धमके। उनकी बाइक को ओवरटेक किया और फिर अपनी बाइक उनके आगे लाकर खड़ी कर दी। जब तक वे कुछ समझ पिस्टल निकालकर गन प्वाइंट पर बैग में रखे 11 लाख 862 हजार रुपए की लूट कर ली। बदमाश कैश बैग लेकर भाग निकलें। जब तक उन्होंने शोर किया और मौके पर लोगों की भीड़ जुटी बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। घटना के फौरन बाद उन्होंने कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद कसबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लूटकांड को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, लूट की वारदात को लेकर जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मिलन चौक के निकट 11 लाख 82 हजार एक सौ रुपये की लूट हुई है। पीड़ित सीएसपी संचालक ने लूट की घटना को लेकर कसबा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। बेहद जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

71
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *