शादी से आ रही थी बारातियों की बस की ट्रक से भीषण टक्कर, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

3 Min Read

झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 मार्च की देर रात बारातियों से भरी बस की टक्कर एक ट्रक हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस के बाकी लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके स्थल पर चीख पुकार मच गई थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

यह घटना गुमला जिले की है. 22 मार्च की शाम रांची से बारातियों से भरी एक बस कांके थाना क्षेत्र के बोडया गांव गई थी. शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद देर रात यह बस वापस गुमला जा रही थी. इस दौरान बस के लौटते समय लोहरदगा में नेशनल हाईवे 143 ए पर टाटी गांव के पास इस बस की भीषण टक्कर एक ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन मासूम बच्चों समेत पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस बस का नंबर जेएच 01ईए 8810 है. बस पर सुनील संग मानती के विवाह का स्टीकर लगा हुआ था.

इन बच्चों की पहचान एक करीब 8 महीने का बच्चा, 6 साल के सुमित और पांच वर्षीय प्रियांशु के रूप में की गई है. ट्रक से भीषण टक्कर के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार शुरू हो गई. इसे सुनकर वहां आसपास के लोग आ पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. इस हादसे में बस के 25 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. इनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज जारी है.

वहीं घायलों के परिवार को हादसे की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदलती नजर आईं. लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

76
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *