पटना : यूपीएससी, बीपीएससी और अन्य लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अशोका सिविल सर्विसेज अब बोरिंग रोड पर भी उपलब्ध है। इसके नवीनतम केंद्र का उदघाटन आज बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने किया।
बोरिंग रोड चौराहा स्थित अशोका सिविल सर्विसेज का यह नवीनतम केंद्र , पटना में इस संस्थान की दूसरी शाखा है। इस संस्थान की पहली शाखा
पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ, पटना में स्थित है। यह संस्थान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये गंगाघाट पटना में नि.शुल्क कक्षायें भी चलाता है।
इस संस्थान की स्थापना श्रीमती रितु जायसवाल और उनके पति श्री अरूण कुमार की साझा दृष्टि के आधार पर की गई है, जिससे बिहार में ही बिहार के छात्रों को यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही मागदर्शन प्रदान किया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मागदर्शन और शिक्षा प्रदान करने के लिये किसी अधिकारी के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृति का विकल्प चुनना
कभी भी आसान निर्णय नहीं होता है लेकिन अरूण सर ने समाज को वापस देने का एक उल्लेखनीय उदाहरण दिखाया है। मैंने गंगाघाट पटना में उनके द्वारा
दी जा रही मुफ्त कक्षाओं के बारे में भी सुना है, जहां से 35 में से 18 छात्रों ने 67 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा उत्तीण की है। मैं वहां भी जाऊंगा और किसी और दिन छात्रों से बातचीत करंगा। मुझे उम्मीद है यह संस्थान न केवल बिहार के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिये छात्रों को उत्कृष्ठ अधिकारी बनने में मदद करेगा।” श्रीमती रितु जायसवाल ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर संस्थान का उद्घाटन करने के लिये माननीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष मधु मंजरी ने अशोका सिविल सर्विसेज खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
43