भागलपुर में नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं। वहीं एक दोस्त है, जबकि चौथा दोनों सगे भाई का मामा है, लेकिन उम्र में छोटा है। सभी दीननगर नदी में नहाने गए थें। पहले तीन बच्चों ने एक साथ नदी में छलांग लगाई। गहराई की वजह से तीनों डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए चौथे ने भी छलांग लगा दी, पर वो तीनों को नहीं बचा सका, उल्टा खुद भी डूबने लगा। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी की है।
मृतकों की पहचान दिननगर निवासी मोहम्मद शाहनवाज (12), इसका भाई मोहम्मद अरबाज (8), इन दोनों का मामा मोहम्मद ढिल्लों (8) के रूप में हुई है। इसके अलावा शाहनवाज का दोस्त 14 वर्षीय मोहम्मद सैफ है।
घटना के बाद लोगों ने बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक तीन की मौत हो गई थी। चौथे बच्चे को नदी से जिंदा निकाला गया, लेकिन पानी से बाहर आते ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को अपने कब्जे में ले लिया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
जगदीशपुर थाना अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। एक बच्चे के परिजनों का कहना है कि हम पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
31