“कॉंग्रेस पार्टी की पांच युवा न्याय गारंटी देश की तकदीर बदल देगी”

3 Min Read
  • युवा कोंग्रेस द्वारा पत्रकारो मे भेद भाव किया गया
गया।भारतीय युवा कॉंग्रेस के दिशानिर्देश में आज गया जिला युवा कॉंग्रेस द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर  देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता आमजन की आवाज राहुल गांधी द्वारा देशभर के युवाओ के लिए पांच ऐतिहासिक गारंटी के बारे में युवाओं को जानकारी देने का काम किया है इस संवाददाता सम्मेलन में गया जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष विशाल  कुमार, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जे ए न यू छात्र संघ के महासचिव पूर्व गया लोकसभा युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मोहम्मद शमीम आलम, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,  राम प्रमोद सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि कुंदन कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि पंकज पासवान,अमित सिंह,विक्की कुमार, नं दु  चंद्र वंशी, आयुष सेठ , मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, आदि ने कहा कि युवाओ के पांच गारंटी में पहला केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली 30 लाख पदों पर स्थाई नियुक्ति, दूसरा देश के हर ग्रेजुएट,  डिप्लोमा धारियों को एक लाख प्रतिवर्ष स्टाइ पेंड , तीसरा पेपर  लीक से मुक्ति हेतु कानून बनाने, चौथा जी आई जी इकोनॉमी की वर्क  फोर्स के लिए काम की बेहतर स्थिति,  पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी,  पांचवां युवा रौशनी जिसमें 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से  युवाओ को फंड मुहैया करा कर उद्यमि बनाने की गारंटी योजना।
  नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ही देश के युवाओ को 18 वर्ष में मताधिकार का अधिकार दिलाने सहित उनके सपनों को हकीकत बनाना के लिए कॉंग्रेस संकल्पित है। नेताओं ने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी का आलम यह है कि बेरोजगार आत्म हत्या तक करने को उतारू है,  देश में 45 वर्षो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का रेकॉर्ड है।नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सत्तासीन होते प्रतिवर्ष  दो  करोड़ रोजगार  देने की  बात केवल  जुमले सिद्ध हुआ, दस वर्षो में  मोदी सरकार दो लाख भी नौकरियां देने का काम नहीं किया है। नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस नित आई ए न डी आई ए गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओ को ईन पांच गारंटी सुनिश्चित किया जाएगा।
15
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *