मोतिहारी। अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में होली मिलन समारोह की तैयारी बैठक 7 मार्च की देर शाम को जिला कार्यालय चम्पासुख सदन श्री गौशाला रोड मोतिहारी में संयोजक देवनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता व उपस्थित पदाधिकारियों के विचारोंपरांत आगामी 13 मार्च को विशाल विवाह भवन मोतिहारी में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया।
वही बैठक आरा के संतन रौनियार को युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के लिए राष्ट्रीय कमिटी के अध्यक्ष श्रवण प्रसाद व महासचिव विशाल कुमार को धन्यवाद देते हुए नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष युवा संतन रौनियार को बधाई दी गई।
उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने कहा कि संतन रौनियार समाज के एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने ने अपने नाम के टाइटल में ही अपनी जाति का नाम रौनियार लिखने में गर्व महसूस करते है। इनका यह कार्य सिर्फ इन्हें ही नही बल्कि रौनियार समाज को भी गौरवान्वित करने के साथ साथ समाज को जागृत भी करता है।
संतन रौनियार को युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज के युवाओं को अवश्य ही नई दिशा मिलेगी।
बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह में जिले के हर गांव से समाज के लोंगो की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी।
उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता संयोजक देवनारायण गुप्ता सहित उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रवक्ता कुमार तेजस्वी, महासचिव शिव कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, संगठन सचिव नारायण प्रसाद, गुडू कुमार, मुकेश गुप्ता, ओम गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, प्रधान सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव श्यामबाबू प्रसाद, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
38