- ब्रह्माकुमारी बनियापट्टी सेवा केंद्र ने मनाया 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बनियापट्टी सेवा केंद्र द्वारा भव्य 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ रायोगिनी बीके मीना दीदी समाजसेवी देव प्रिये मुखर्जी,योगगुरू शैलेंद्र गिरी, बीके अशोक वर्मा ,बीके बिभा ,संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य बीके शैलेंद्र सिन्हा ,ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में मुख्य वक्ता के रूप में बीके मीना दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर परमात्मा का अवतरण भारत के भूमि पर होता है और उनके द्वारा पतित दुनिया को पावन बनाया जाता है। इसी महान कार्य के कारण ऋणि आत्माये द्वापर से उनकी पूजा करती है ।जलाभिषेक के साथ दूध और फूल आदि चढ़ाते हैं । उन्होंने कहा कि जब दुनिया पूरी तरह पतित हो जाती है, अनेक धर्म,मत, पंथ हो जाते हैं तब परमात्मा अवतरित होकर एक धर्म की स्थापना करते हैं जिसे आदि सनातन देवी देवता धर्म कहते। उन्होंने कहा कि 88 वर्षों से परमात्मा द्वारा नई दुनिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो अब बिल्कुल अंतिम चरण में ।उन्होंने शिवरात्रि के दिन प्रचलित पूजा विधि के आध्यात्मिक रहस्य पर भी प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि देवप्रिये मुखर्जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था आज पूरे विश्व में अपने विशेष सेवा समर्पण एवं आध्यात्मिक कार्यो के कारण काफी ऊंचाई तक पहुंच गई है। संस्था के द्वारा किया गया कार्य स्वर्णाक्षरो में लिखा जाएगा ।कार्यक्रम के क्षशुरुआत में सेवा केंद्र प्रभारी बी के विभा ने सभी का स्वागत किया एवं शिवरात्रि के ऊपर प्रकाश डाला।कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 15 दिनो तक लगातार जयंती मनाने का प्रचलन है। हम लोग शिव बाबा को याद करते हैं और उनके द्वारा जो गुण मिलता है उसे हम लोग धारण करते हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके अशोक वर्मा ने शिवलिंग पर उकृत तीन धरा पर बताया कि परमात्मा जब अवतरित होते हैं तो उनकी प्रथम रचना ब्रह्मा विष्णु महेश होते हैं और उनके द्वारा नई दुनिया निर्माण का कार्य संपादित करते हैं। संबोधित करने वालों में संगीत महाविद्यालय के प्रचार्य शैलेंद्र सिन्हा ,बीके अनीता , बी के श्वेता, बीके सारिका,बीके पूनम एवं अन्य लोग थे।कार्यक्रम मे बीके पूजा और बीके बीनीता ने बडा हीं सुंदर गीत गाया।विशिष्ट अतिथि योग गुरू शैलेंद गिरी ने कहा कि शिवरात्री पर जहर वाला धतूरा अक का फूल और कांटा चढाने का रहस्य यह है कि हम अपने अंदर के तमाम जहर शिव बाबा को अर्पित करते है। कार्यक्रम के बीच में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी कार्यक्रम हुआ जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को जो मूल्यो को स्थापित करने का कार्य कर रही है,उन्हें सम्मानित किया गया। बीके मीना दीदी ने साल ओढाकर सम्मानित किया। इसके पहले मुख्य वक्ता मीना दीदी को सेवा केंद्र के भाई-बहनों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में शिव बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर तथा मोमबत्ती जलाकर किया गया। उसके मीना दीदी एवं अतिथि गणों ने शिव ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित तमाम लोगों को संकल्प कराया कि ना किसी को दुख देंगे ना किसी से दुख लेंगे ,किसी भी तरह का व्यसन नहीं लेंगे ,हमेशा अच्छा कर्म करेंगे।
40