मझौलिया : पोलटेक्निक कॉलेज में हुआ साइन्स डे का आयोजन

1 Min Read
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के दुबौलिया स्थित शुभवन्ति ग्रुप ऑफ इंसिटीट्यूसन में बुधवार को साइनस डे का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ  हाईटेक पलोटेक्निक के प्रचार्य अमित कुमार शुभवन्ति इंस्टीट्यूटयूशन ऑफ प्रोफेसन एजुकेशन के प्रचार्य डा. अफरोज आलम एंवम मैनेमेंट के प्रचार्य रविभूषण कुमार ने संयुक रूप से दीप प्रज्वल्लित किया।
फार्मेसी कॉलेज के प्रचार्य डा. अफरोज आलम ने अपने संबोधन में रमण प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी तथा ब्रेन ट्यूमर के पहचान एंवम उपचार में रमण प्रभाव की उपयोगिता को समझाया।हाई टेक पलोटेक्निक के प्रचार्य अमित कुमार ने सी बी रमण के जीवनी की ब्याख्या किया।मैनेजमेंट कॉलेज के प्रचार्य रवि भूषण कुमार ने आधुनिक टेक्नॉलजी की चर्चा की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मन्काय के व्यख्याता अभिमन्यु कुमार विकसित  भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर परिचर्चा कर बच्चों को प्रोत्साहन किया।इस अवसर पर दिवेट, पोस्टर प्रदर्शन, रंगोली, क्यूंज एंवम साइनस प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।मौके पर पंकज कुमार, हिदायतुल्लाह, अभिषेक आंनद, वीरेश कुमार राय, मिथलेस कुमार, नवनीत सत्यम,प्रीति कुमारी, आशुतोष कुमार गौरव,दीपक कुमार, सैफअली,श्रेयाप्रिया,मनोज पाण्डेय, समदर्शी कुमार, पवन कुमार, बृजेश द्विवेदी, अशोक कुमार,शशिकांत शर्मा, प्रदीप राम, संजय पाण्डेय, नीलेश कुमार, का अहम योगदान रहा।
33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *