मझौलिया प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र माधोपुर परिसर में किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर अभिषेक प्रताप सिंह एवं आरसीआई के आनंद मोहन अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने किसानों को बताया की प्रधानमंत्री ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 16वें किस्त आप लोगों समर्पित किया है। किसानों को आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई है। इस योजनाओं के क्रियावयन के लिए विज्ञान केंद्र के द्वारा अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण, किसान गोष्ठी एवं गांव गांव में पहुंचकर जागरुकता अभियान चलाई जा रही है।
