मझौलिया।बुधवार को थाना परिसर में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियो सहित पांच बिंदुओं पर शपथ लिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने यह शपथ लिया कि किसी भी प्रकार का शिकायत अथवा एफ आई आर दर्ज होने पर वादी को सूचित करुंगा।
अपराध में महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा कांडों के निष्पादन में सहयोग करूंगा,सीसीटीवी से निगरानी करना,थाना पर आम नागरिकों से सेवा की भावना से मित्रवर व्यवहार करूंगा,कांडों का अनुसंधान एंवम निष्पादन ससमय करूंगा।इस मौके पर अवर निरीक्षक भूपेश कुमार शंभू कुमार शाह मुकेश कुमार शौकत अली राजीव कुमार अनुज कुमार शमशाद आलम बिहारी प्रसाद निराला मोहम्मद औरंगज़ेब बीरबल यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
40