मुजफ्फरपुर : सकरा में मुराहाट पे साधना सागर ऑर्गेनिक  डेयरी प्राइवेट लिमिटेड प्लांट का किया गया उदघाटन

2 Min Read

सकरा प्रखंड क्षेत्र के मुरा  हरलोचनपुर पंचायत के मुराहाट पर बुधवार को साधना सागर ऑर्गेनिक डेयरी प्राइवेट लिमिटेड का  पंडित रत्नेश झा के द्वारा  वैदिक मंत्रोचार पूजन कर भव्य उद्घाटन रामबाबू सिंह के दौरा किया गया।
आपको बता दे कि सकरा में पहली बार साधना सागर डेयरी के तहत ऑर्गेनिक दूध पनीर और दही का भी उत्पादन होगा। मिली जानकारी के अनुसार साधना सागर डेयरी में विदेशी नस्ल की गाय के दूध से उत्पादन नहीं की जाती है यहां सभी देशी गाय के दूध से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट तैयार किया जाएगा। इस दूध में विटामिन ए की मौजूदगी से आंखों को काफी फायदा होता है साधना सागर डेयरी में दूध, दही, पनीर, रबड़ी रसगुल्ला, स्पंज मिठाई चमचम, प्रोडक्ट के अलावा मशरूम की भी उत्पादन की जाएगी ! इस मौके पर लोजपा पार्टी के सकरा विधानसभा प्रत्याशी संजय पासवान ने कहा कि साधना सागर ऑर्गेनिक डेयरी प्लांट का भब्य उद्घाटन किया गया है ! आज  उद्घाटन समारोह में शामिल होने का मौका मिला उन्होंने कहाँ की हमने जो दही खाया है ! इस तरह का  स्वाद 25 साल पहले घर में बनता था ! उसी तरह का स्वाद मिला है ! डेयरी में जो भी प्रोडक्ट है वह ऑर्गेनिक है! वही जिला परिषद प्रत्याशी रंजीत कुमार ने कहा कि साधना सागर ऑर्गेनिक डेयरी प्लांट में 20 बेरोजगार को रोजगार मिला है! ऑर्गेनिक के साथ दूध दही पनीर मशरूम भी मिलेगा वही इस मौके पर एलआईसी डीओ शंकर राय, लोक जनशक्ति पार्टी सकरा विधानसभा प्रत्याशी विधायक संजय पासवान, जन वितरण प्रणाली अशोक शर्मा,  रामलाल पंडित, सभी ग्रामीण एवं गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे

42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *