मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही कुछ आरोपी अपने गांव के ही एक युवक को हथियार के बल पर अपनी गाडी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने कार को घेरकर लिया और लोगो ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वही मौके से आरोपी किसी तरह जान बचाकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव का है जहा एक एक्सयूवी कार में भाजपा का झंडा और विधायक लिखा हुआ नेम प्लेट लगाकर कुछ युवक ने दबंगई दिखाने की कोशिश की। कार में सवार युवको ने पुलिस वाला सायरन बजाकर ग्रामीणों को अपनी हनक दिखया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक के द्वारा पिस्टल के बल पर एक युवक को जबरन कार में बैठने की कोशिश की जा रही थी तभी मामला बढ़ता देख भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए।
