मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक लिखे गाड़ी से अपहरण का किया गया प्रयास, ग्रामीणों ने किया पथराव।

2 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही कुछ आरोपी अपने गांव के ही एक युवक को हथियार के बल पर अपनी गाडी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने कार को घेरकर लिया और लोगो ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वही मौके से आरोपी किसी तरह जान बचाकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव का है जहा एक एक्सयूवी कार में भाजपा का झंडा और विधायक लिखा हुआ नेम प्लेट लगाकर कुछ युवक ने दबंगई दिखाने की कोशिश की। कार में सवार युवको ने पुलिस वाला सायरन बजाकर ग्रामीणों को अपनी हनक दिखया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक के द्वारा पिस्टल के बल पर एक युवक को जबरन कार में बैठने की कोशिश की जा रही थी  तभी मामला बढ़ता देख भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए।

पब्लिक से घिरता देख तीनों युवक कार छोड़कर मौके से भागने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने भाग रहे युवक पर पत्थर भी चलाया। वही थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की पूरी वारदात पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इधर सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाल। पुलिस ने कार जप्त कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानी लोगों का आरोप है की तीन युवक अपना गिरोह बनाकर खबरा इलाके में दबंगई दिखाते है। वही मामले में सदर थाना की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी से सभी को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *