चेन्नई मे हत्या के शिकार  तुरकौलिया के मजदूर मोहन महतो  की सूधी जनसुराज पार्टी ने ली

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण मोतिहारी तुरकौलिया   निवासी मोहन महतो की बर्बरता पूर्ण हत्या चेन्नई में मजदूरी करने जाने के क्रम में कर दी गई ,वही बिहार सरकार द्वारा मजदूरों के प्रति उदासीनता तब देखने को मिली जब महतो के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तुरकौलिया लाने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई ना ही उस परिवर की कोई खबर ली गई इस परिस्थिति में सूचना मिलने पर जन सुराज के पटना कार्यालय के द्वारा मोहन महतो के पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर उनके गांव तुरकौलिया पहुंचाया गया । जहां अभी तक कोई भी सरकारी सहायता या किसी भी पार्टी के स्थानीय या प्रांतीय नेताओं द्वारा  मजदूर के परिजनों को सांत्वना देने या सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश नही की गई ।
 जन सुरज मोतिहारी के कार्यकर्ता एव्ं पदाधिकारियों द्वारा  परिजनों को सांत्वना  एवं कुछ आर्थिक सहायता  उनके पैतृक गांव पहुंच कर की। जन सुराज के पदाधिकारी शिक्षाविद आलोक शर्मा, स्थानीय जन सुराज की नेत्री सुधा वर्मा एवं जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो द्वारा आर्थिक सहायता दी गई। आलोक शर्मा जी जो कई शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर हैं,के द्वारा मजदूर के किसी एक परिजन को नौकरी देने की भी बात कही गई मौके पर पटना से पहुंचे जन सुराज के जिला प्रभारी पूर्व आई ए एस अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान का उद्देश्य भी़ यही है की मजदूरों के पलायन को रोकना मजलूम गरीब वर्ग को उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था करना स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करना आज अगर बिहार में 10 से 15 हजार रुपए की कमाई की व्यवस्था बिहार में होती तो शायद मोहन महतो की मौत इस तरह से नहीं हुई होती वही आलोक शर्मा ने जन सुराज अभियान के उद्देश्यों को बताते हुए मजदूरों को जागृत होने एवं शिक्षित होने की बात कही  मौके पर उपस्थित जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रवीश मिश्रा ने कहा कि जनसुरज के प्रणेता आदरणीय प्रशांत किशोर जी का कहना है कि अगर जनसुरज की सरकार बनती है तो स्थानीय स्तर पर 10 से 15 हजार रुपए कमाने की व्यवस्था युवाओं और मजदूरों के लिए बिहार में हीं की जाएगी। इन्हीं बातों को बताने एवं समझने के लिए विगत 16 महीने से जन सुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी गांव-गांव गली गली घूम रहे हैं,जन सुराज जिला अध्यक्ष बीर प्रसाद महतो ने जहाँ परिजन को आर्थिक सहायता दी वहीं जन सुराज के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला मौके पर जन सुराज के महासचिव जय मंगल कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी ,प्रवक्ता ई.अजय कुमार आजाद ,अभियान समिति के सह संयोजक पप्पू मिश्रा अरेराज अनुमंडल अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा ,स्थानीय नेत्री सुधा वर्मा, रवींद्र प्रसाद बरुवा सहित सैकड़ो जन सुराजी साथी उपस्थित रहे ।
60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *