जिला कोंग्रेस प्रवेक्षक ने लोकसभा चुनाव की  के लिए हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा 

1 Min Read
गया ।जिला कांग्रेस कमिटी गया के कार्यालय में गया लोकसभा के संदर्भ में बैठक हेतु लोकसभा पर्यवेक्षक  नवनीत जयपुरियार  गया पहुंचे।इस संबंध में जिला के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न हुई है।इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्र ने की है।इस बैठक में गया लोकसभा के 15 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष,जिल कांग्रेस कमिटी के पीपीपीपदाधिकारीगण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस बैठक में बीएलए के चयन,पंचायत समिति के गठन और लोकसभा चुनाव की  के लिए हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ हीं प्रखंड अध्यक्षों की समस्याएं सुनी गई और उनके निराकरण के लिए उचित कदम उठाने पर चर्चा हुई है।इस कार्यक्रम में टेकरी के मेयर अजहर इमाम,जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष बानूलाल सिंह,धर्मेंद्र कुमार निराला, शैलेश चौधरी, मो खैरुद्दीन,शिव चौरसिया,बबलू शर्मा,बबलू राम,लाबी सिंह,रेवती रमण,दूधेश्वर पुतुल,नाथून पासवान,रामजी मांझी,बालमुकुंद पांडे,संभू सिंह,धीरज वर्मा,केदार प्रसाद, शतीश सिंह, मो नवाब अली,युगल किशोर सिंह,शशि किशोर शिशु,शिवनाथ प्रसाद आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे हैं
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *