रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया : लोक सभा 72 बलिया से यदि पार्टी ने उम्मीदवार बनाया तो धूल चटा देंगे INDI गठबंधन या सपा को — अशोक कुमार गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी बलिया के भाजपा नेता एवम जुझारू व्यापारी नेता अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा गठबंधन की फूलपुर उत्तर प्रदेश की विधायिका छोटी बहन पल्लवी द्वारा सदन में भाजपा के पिछड़ी और दलित नेता और सदन के सदस्यों को पंगु कहना सदन की गरिमा का हनन है और दुर्भाग्यपूर्ण है इससे पिछड़ा और दलित समाज आहत है इसके लिए उनको सामूहिक माफी मांगना चाहिए । अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की जिस तरह देश संविधान पर चलता है उसी भाजपा विश्व और देश मे एक मात्र पार्टी है जो खुद लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलती है और भाजपा में राजा से लेकर मध्यम और गरीब वर्ग के कार्यकर्ताओं को एक समान अवसर मिलता है। जैसा की मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री को सेवा का अवसर मिला है।
भाजपा से लोक सभा 72 बलिया के अपनी उम्मीदवारी पर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की हाल ही मैं भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय पर भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह जी स्नेह पूर्वक मिल कर लोक सभा 72 बलिया से 2024 आम चुनाव मे पार्टी का सांसद उम्मीदवार बनाने हेतु निवेदन किया है यदि शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे महर्षि भृगु की तपोस्थली, मंगल पांडे और महान विभूतियों की धरती से उमीदवार बनाया गया तो 72 लोकसभा बलिया के पिछड़ों, दलितों, वंचितों, गरीबों और सर्वसमाज के आशीर्वाद से यहां भाजपा इतने वोटो के अंतर से जीतेगी कि पीछे के सारे रिकॉर्ड टूट जाएगा।
