मामला बिहार के बेतिया जिले का है जहां एक बिन ब्याही माँ अपने मृत्क जुड़वा नवजात बच्चों को लेकर अचानक थाने पहुच गई। जहां उसने अपने प्रेमी और और अस्पताल के आशा कार्यकर्ता पर नवजात के हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दे कि यह पुरा मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती ने रविवार की रात अपने घर पर ही मृत जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। सोमवार की दोपहर वह मृत जुड़वा बच्चों को लेकर थाना पहुंच गई। आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने आशा कार्यकर्ता से मिलकर इंजेक्शन लगवा दिया है, जिससे पेट में ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है। युवती ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही पुलिस ने दोनों नवजात शिशु के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है साथ ही आगे की जांच में जुटी हुई है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। पीड़िता अपने ही गांव के बुलेट पटेल से प्रेम करती थी। उसके आवेदन पर बुलेट पटेल सहित कई लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस से बताया कि वो अपने गांव के ही बुलेट पटेल से करीब दो सालों से प्यार करती थी। दोनों के घर की दूरी केवल 500 मीटर की है। इसी बीच बुलेट ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया था, जिसमें वह गर्भवती हो गई थी। जब उसके पेट में दो माह के बच्चे थे तभी घर के लोग जान गए थे। इसके बाद दोनों की शादी करने की बात होने लगी।
हालांकि बुलेट और उसके घरवालों ने दूसरे जाति की लड़की होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि शादी को लेकर कई बार पंचायत भी बैठाई है। पंचायत के दबाव में आरोपी शादी करने के लिए तैयार हुआ, लेकिन फिर उसके घरवाले बच्चा गिराने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने मना किया तो बुलेट पटेल ने छल से आशा कर्मी से मिलकर मेरे जुड़वा बच्चे का नुकसान करा दिया है।
