आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद””
मेष : मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका काफी अच्छा रहने वाला है. कल आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.
वृष : वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. जो जातक घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. अपना कुछ समय आप बच्चों के साथ ही व्यतीत करेंगे.
मिथुन : मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कल का दिन मौज मस्ती और आनंद से भरा रहेगा क्योंकि आप जिंदगी को पूरी तरह जिएंगे. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
कर्क : कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
सिंह : सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. इस कारण आपको आर्थिक और मानसिक सुख प्राप्त होगा.
कन्या : कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. जीवनसाथी को मिली तरक्की से आप काफी खुश नजर आएंगे. परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. आप बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर भी जाएंगे.
तुला : तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के जो प्रयास कर रहे थे, वह कामयाब होंगे. आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त होगा. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका उत्तम रहने वाला है. कल आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी. माता-पिता का भरपूर सहयोग व सानिध्य मिलेगा. कल आप अपने मित्रों व परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे.
धनु : धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कल कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. भाई के विवाह में आ रही अड़चने किसी परिचित की सहायता से समाप्त होंगी.
मकर : मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. कल आपको किसी नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसने आय अधिक होगी.
कुंभ : कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. भाई के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, सभी लोग एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे.
मीन : मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. आपकी सेहत में पहले से सुधार होगा. प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे तो और अधिक सुधार देखने को मिलेगा.
55