बिहार की राजधानी से गुरु-शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। इतना ही वो अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।
आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक ने छात्रा के साथ कई बार गलत काम किया। घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी सहमी रहती थी।
मां को बेटी को डरा-सहमा देख संदेह हुआ। उसने पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई। जिसके बाद मां के होश उड़ गए। पीड़िता को साथ लेकर मां एसके पुरी थाने पहुंच गई।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से रोहतास का रहने वाला है। उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि छात्रा अपने दोस्तों के साथ शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने जाती है। इसी बीच आरोपी ने उसके साथ पहचान बढ़ाई। कुछ दिन पूर्व शिक्षक नोट्स देने के बहाने उसे कुर्जी स्थित किराये के घर में ले गया और छात्रा के साथ गलत काम किया।
शिक्षक ने पीड़िता की अश्लील वीडियो और कुछ तस्वीरें खींच लीं। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह छात्रा को कमरे पर बुलाने लगा। आरोपी ने छात्रा को उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को वह फिर छात्रा से छेड़खानी करने लगा। किसी तरह वह उसके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची।
पीड़िता अपने कमरे में रो रही थी, तब मां को संदेह हुआ। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
34