सरकार जहां एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ दहेज लोभी बेटियों को निर्मम तरीके से महज कुछ दहेज के लिए हत्या कर देते हैं वही एक नया मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के अमनौर पंचायत के अमनौर गांव की है जहा एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके गले पर रस्सी का निशान था। शव कमरे में पड़ा था। वही लड़की के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामला आग की तरह पूरे इलाके में फैल गया। वही, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान रामदेव माझी के 19 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मृतक महिला का मैयके हथौड़ी थाना के बेरई गांव में है। वही, घटना की सूचना मिलने के उपरांत मृतक महिला के मायके से पहुंचे उसकी मां भगवती देवी व निजि शिक्षक विपिन ठाकुर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया की मृतिका के पिता एकबार मांझी ने अपनी पुत्री का विवाह बड़े ही धूमधाम से विगत 7, मई को औराई थाना क्षेत्र के अमनौर गांव के निवासी रामदेव मांझी के साथ किया था, विवाह के बाद से ही मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वालों ने दबाव बना रखा था, नहीं मिलने पर परिवार वालों ने बेटी के हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। मृतिका के मायके वालों ने घटना की सूचना पर अमनौर गांव पहुंच कर मामले की जानकारी दी । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का पति बुधवार को ही बैंगलोर में मजदूरी करने को निकल गया था। घटना के उपरांत सभी लोग घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है अगर घटना की सूचना प्राप्त होती है और परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होता है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
28