मुजफ्फरपुर : दहेज में बाइक नही देने पर नव विवाहिता की हत्या, गले पर मिले रस्सी के निशान

2 Min Read

सरकार जहां एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ दहेज लोभी बेटियों को निर्मम तरीके से महज कुछ दहेज के लिए हत्या कर देते हैं वही एक नया मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के अमनौर पंचायत के अमनौर गांव की है जहा एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके गले पर रस्सी का निशान था। शव कमरे में पड़ा था। वही लड़की के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामला आग की तरह पूरे इलाके में फैल गया। वही, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान रामदेव माझी के 19 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मृतक महिला का मैयके हथौड़ी थाना के बेरई गांव में है। वही, घटना की सूचना मिलने के उपरांत मृतक महिला के मायके से पहुंचे उसकी मां भगवती देवी व निजि शिक्षक विपिन ठाकुर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया की मृतिका के पिता एकबार मांझी ने अपनी पुत्री का विवाह बड़े ही धूमधाम से विगत 7, मई को औराई थाना क्षेत्र के अमनौर गांव के निवासी रामदेव मांझी के साथ किया था, विवाह के बाद से ही मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वालों ने दबाव बना रखा था, नहीं मिलने पर परिवार वालों ने बेटी के हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। मृतिका के मायके वालों ने घटना की सूचना पर अमनौर गांव पहुंच कर मामले की जानकारी दी । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का पति बुधवार को ही बैंगलोर में मजदूरी करने को निकल गया था। घटना के उपरांत सभी लोग घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं।  वहीं थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है अगर घटना की सूचना प्राप्त होती है और परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होता है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *